‘आचार संहिता का उल्लंघन हो, तो 1950 पर करें कॉल’ कंट्रोल रूम प्रभारी ADM बंदिता श्रीवास्तव ने बताई पूरी कार्य प्रणाली

loksabha election 2024
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है। जनपद वाराणसी में भी आदर्श आचार संहिता की पालन के साथ-साथ इसकी निगरानी के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना भी कर दी गई है। इस कंट्रोल रूम का नंबर 1950 है। जिसकी प्रभारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बंदिता श्रीवास्तव को बनाया गया है। 

loksabha election 2024

कंट्रोल रूम के बारे में जानकारी देते हुए बंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के पालन के साथ-साथ मतदाताओं से संबंधित सारी जानकारी को उपलब्ध कराने के लिए इस कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो की एक निश्चित समय सीमा में अपने कार्यों को अंजाम देता है। उन्होंने बताया कि जो भी मतदाता अपना पता बदलवाना चाहते हैं या फिर वोटर लिस्ट से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वह भी इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

loksabha election 2024

इसके अलावा जनपद में आदर्श आचार संहिता से उल्लंघन के मामले में जो भी शिकायत दर्ज होगी, चाहे वह फोटो या वीडियो के रूप में उपलब्ध होगी। उसपर त्वरित 100 मिनट के अंदर कार्रवाई करके उसका निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है जो कि जनपद के विभिन्न हिस्सों में लगातार चक्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। 

उन्होंने बताया कि कोई भी सूचनादाता अगर अपना नाम गोपनीय भी रखना चाहेगा तो उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया जाएगा और उसकी की गई शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार जनपद में जब तक लोकसभा चुनाव संपन्न नहीं हो जाता, तब तक कंट्रोल रूम के माध्यम से भय मुक्त चुनाव करवाने का संकल्प जिला प्रशासन पूर्ण करेगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story