‘राहुल गांधी मुरब्बा बनाएंगे तो मुरब्बा बनाने वाले क्या करेंगे?’ विधायक सुशील सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज
वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अच्छे परिवार से आते हैं। यदि वह मुरब्बा बनाएंगे तो मुरब्बा बनाने वाले क्या करेंगे।
सैयद राजा के एमएलए सुशील सिंह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलादौरान कहा कि विपक्ष चिंता ना करें वह अपनी चिंता करें। बाकि जनता को सब मालूम है कि विपक्ष जनता को गुमराह करती है और वह सब विषय खत्म हो चुका है। आजकल की जनता समझदार है।
सुशील सिंह ने कहा कि जनता को विकसित भारत बनाना है। इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प 2047 तक एक नया भारत बनाना है और जनता इसके लिए पूरी तरीके से तैयार है। जनता उस पर काम भी कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी अपने देश के व्यापार को आगे बढ़ा रहे हैं, तो कि यह जनता जानती है की जनता के हित में ही काम हो रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।