बेटे की शादी में पल्सर नहीं मिली तो विवाहिता और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या, पीट-पीट कर रेलवे पटरी पर फेंका, सास गिरफ्तार
वाराणसी। कमिश्नरेट के फूलपुर थाने की पुलिस ने दहेज हत्या के मुकदमे से संबंधित अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी।
गिरफ्तार अभियुक्ता मुनिया देवी (53 वर्ष) पत्नी - स्व० रामानंद, फूलपुर थाना अंतर्गत जगदीशपुर की रहने वाली है। पुलिस ने उसे कहरका रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
अभियुक्ता के खिलाफ उसके बहू के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी को उसके पति व ससुराल पक्ष ने दहेज में पल्सर गाड़ी न मिलने अक्सर प्रताड़ित करते थे। इसी दौरान बीते 22 मई को ससुरालपक्ष ने गाली गलौज देते हुए विवाहिता को मारपीट कर अधमरा कर दिया और अधमरे हालात में ट्रेन के सामने फेंक दिया। इससे विवाहिता और उसके गर्भ में पल रहे 4-5 माह के बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने साक्ष्य भी मिटाने की कोशिश की थी। पुलिस ने इस घटना के बाद मृतका के पिता की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
अभियुक्ता की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में फूलपुर थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्र, एसआई संदीप कुमार सिंह, एसआई सुनील कुमार यादव, एसआई प्रशिक्षु अनुराधा मौर्या, महिला कांस्टेबल पूजा पाठक शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।