एक सप्ताह के अंदर शौचालय के पेंडिंग आवेदनों का सत्यापन नहीं हुआ तो रुकेगा वेतन, सीडीओ ने दी हिदायत 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिला स्वच्छता समिति की मीटिंग राइफल क्लब में हुई। इसमें मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने शौचालय निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि व्यक्तिगत शौचालयों के लंबित आवेदनों का सत्यापन एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि समय सीमा के भीतर सत्यापन पूरा न होने पर संबंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत का वेतन रोक दिया जाएगा। उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी जाएगी। 

 

सीडीओ ने विशेष रूप से विकास खंड चोलापुर, चिरईगांव और सेवापुरी की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने इन खंडों में लंबित आवेदनों का शीघ्र सत्यापन कर डिमांड भेजने और जियो टैगिंग का कार्य माह के अंत तक शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन में धीमी प्रगति को देखते हुए, विकास खंड चिरईगांव, चोलापुर, हरहुआ, काशी विद्यापीठ, पिंडरा और अराजीलाइन के सहायक विकास अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं। सीडीओ ने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक माह 10 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।

 

बैठक में पंचायत भवन, अंत्येष्टि स्थल और हैंडपंपों पर सोख पिट निर्माण की समीक्षा की गई। सीडीओ ने इन स्थलों की गुणवत्ता का सत्यापन करने के निर्देश दिए। कहा कि इसकी रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत की जाए। सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए उन्होंने सफाई कर्मियों को अपने-अपने ग्राम पंचायतों में कूड़ा डंप साइट और नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियों को निलंबित किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story