'72 घंटे के भीतर मांगें हो पूरी नहीं तो पीएमओ का करेंगे घेराव' सफाईकर्मी की मौत के मामले में अजय राय का बयान
वाराणसी। आदमपुर थाना अंतर्गत भैंसासुर क्षेत्र में सफाईकर्मी की मौत का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने कहा कि पांच अप्रैल को आदमपुर क्षेत्र अंतर्गत भैंसासासुर घाट पर सीवर की सफाई के लिए टैंक में उतरे मजदूर मछोदरी निवासी घूरेलाल की दम घुटने से मौत हो गई थी।
कहा कि कांग्रेस की ओर से मैं उसके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे। इस दौरान हमने सरकार से मृतक के परिवार को एक करोड़ मुआवजा देने, जिम्मेदार कंपनी पर मुकदमा दर्ज कराने व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की थी। परिवार को अब तक सिर्फ 29 लाख रुपये मिले हैं।
यदि 72 घंटे के अंदर तीनों मांगें पूरी नहीं हुईं तो इंडिया गठबंधन के साथियों के साथ प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।