मंदिर-मस्जिद पर तेज लाउडस्पीकर बजे तो इस नंबर पर करें शिकायत, गोपनीय रखा जाएगा नाम, दो दिनों में 59 लाउडस्पीकर और 11 डीजे जब्त

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर शहर में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अनाधिकृत और मानकों के विपरीत बजने वाले लाउडस्पीकर व डीजे पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दूसरे दिन पुलिस ने 59 लाउडस्पीकर और 11 डीजे जब्त किए और संबंधित लोगों को चेतावनी जारी की गई।

loudspeaker

पुलिस के अनुसार, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक आयोजनों और अन्य स्थानों पर तय मानकों से अधिक आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर व डीजे पर रोक लगाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस की टीमें विभिन्न इलाकों में जाकर कार्रवाई कर रही हैं। आम जनता की शिकायतों पर भी तत्काल संज्ञान लिया जा रहा है।

loudspeaker

पुलिस कमिश्नर ने नागरिकों से अपील किया है कि यदि उन्हें किसी भी स्थान पर ध्वनि प्रदूषण की समस्या हो रही है तो वे पुलिस कंट्रोल रूम (9454401645), डायल-112 या अपने नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

loudspeaker
 

Share this story