'पुष्पा’ देखकर मिला आईडिया, केबिन और डाला के बीच में प्लेट डालकर की गांजे की तस्करी, पुलिस ने सवा करोड़ रुपए के गांजा के साथ दबोचा
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिर्जामुराद थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक ट्रक से लगभग ढाई कुंतल अवैध गांजा बरामद किया है। इस गांजे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में लगभग सवा एक करोड़ बताई जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर ट्रक व गांजे को कब्जे में ले लिया है। पुलिस अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व संबंधित धाराओं में कार्यवाही कर रही है।
दरअसल, पुलिस खजुरी क्षेत्र में हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को गांजा लदे एक ट्रक के आने की सूचना मिली। पुलिस ने सड़क के दोनों तरफ बैरीकेडिंग कर ट्रक समेत ड्राईवर को दबोच लिया। पकड़ा गया अभियुक्त पंकज शुक्ला उड़ीसा से ट्रक में गांजा लादकर कानपूर ले जा रहा था। तभी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस के पास बरामद गांजा का वजन 2 कुंतल 44 किग्रा 880 ग्राम है। जिसका वहां इंटरनेशनल मार्केट में 1 करोड़ 22 लाख रुपए बताया जा रहा है।
अभियुक्त ट्रक ड्राइवर पंकज शुक्ला उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के मवड्या माफी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके द्वारा चलाए ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है। मिर्जामुराद पुलिस उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर रही है।
‘पुष्पा’ फिल्म देखकर आया आईडिया
पूछताछ के दौरान अभियुक्त पंकज शुक्ला ने बताया कि ट्रक छत्तीसगढ़ के मणिशंकर बनिक का है। वह भी इस कारोबार में लिप्त है। गांजा की तस्करी के लिए छत्तीसगढ़ में केबिन व डाला के बीच में प्लेट लगाकर लगभग 1।5 फीट चौड़ा डाले के फर्श में केबिन के ऊंचाई तक एक बॉक्स बनवाया हुआ है। उसी बॉक्स में ट्रक मालिक द्वारा उड़ीसा से एक अज्ञात व्यापारी से कम कीमत में गांजा खरीद कर पुलिस से बचने के लिए उस बॉक्स में डालकर कानपुर के गांजा व्यापारियों को बेच दिया जाता है।
इससे पहले भी 4 कुंतल गांजा हुआ था बरामद
गौरतलब है कि मिर्जामुराद में इससे पहले भी 14 फरवरी को मिर्जामुराद पुलिस और एसओजी की टीम ने एक ट्रक से 403 किलो गांजा बरामद किया था। जिसमें पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।