ICSE-ISC Result : काशी की बेटियों ने लहराया परचम, प्रमिति, काव्या और दृष्टि बनीं टॉपर

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने बुधवार को 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। वाराणसी की बेटियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। टॉप स्थानों पर बेटियों का दबदबा रहा। 

10वीं कक्षा में शीतलाघाट की रहने वाली प्रमिति पांडेय ने 98.83% अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने कुल 600 अंकों में से 593 अंक अर्जित किए। उनकी इस सफलता से परिवार, स्कूल और क्षेत्र में खुशी की लहर है। प्रमिति की मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया और कई अन्य छात्रों को भी प्रेरित किया।

10वीं की मेरिट सूची में अहमद अजीज अंसारी ने 587 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि यथार्थ मालवीय 583 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कुल मिलाकर इस बार 10वीं कक्षा में छात्राओं का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा और उन्होंने मेरिट में अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। 12वीं के विज्ञान वर्ग में मंडुवाडीह की काव्या कुशवाहा और दृष्टि राय ने संयुक्त रूप से 97.20% अंक यानी 500 में से 486 अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। दोनों होनहार छात्राओं की यह साझा सफलता कड़ी प्रतिस्पर्धा में मिली है, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है। इसी वर्ग में कुबेर ग्रोवर 473 अंकों के साथ दूसरे तथा श्रेष्ठा सिंह 472 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

वहीं 12वीं के वाणिज्य वर्ग में छात्रों ने दमदार प्रदर्शन किया। मैदागिन के उत्सव अग्रवाल ने 500 में से 476 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। श्रेयषी शाह ने 473 अंक लेकर दूसरा और सलमान अजीज अंसारी ने 463 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। सेंट जॉन्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर सुसाई राज ने इस शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे विद्यार्थियों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम बताया। उन्होंने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। परिणाम घोषित होते ही स्कूलों में जश्न का माहौल देखा गया और मेधावी छात्रों को तुरंत सम्मानित किया गया। बेटियों के इस प्रभावशाली प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि वे हर क्षेत्र में अग्रणी हैं।

Share this story