काशी विश्वनाथ धाम में ICMDA की शिवतांडव स्तोत्रम प्रस्तुति: 1000 कन्याओं का अद्वितीय नृत्य, पद्मश्री डॉo येल्ला वेंकटेश्वर राव का विशेष प्रदर्शन
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में रविवार एक अनूठा और भव्य आयोजन हुआ, जहां तमिलनाडु की प्रतिष्ठित संस्था, ICMDA (इंटरनेशनल कार्नाटिक म्यूज़िशियंस एंड डांसर्स एसोसिएशन) द्वारा मंदिर चौक पर शिवतांडव स्तोत्रम की विशेष प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसे दक्षिणी विधानसभा के विधायक नीलकंठ तिवारी और श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के डिप्टी कलेक्टर ने किया।
ICMDA एक प्रमुख संगठन है, जो कर्नाटक संगीत और नृत्य की समृद्ध परंपरा को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए कार्यरत है। इस संगठन की स्थापना त्यागय्या चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा की गई थी। कार्यक्रम के दौरान संस्था की अध्यक्ष, कुमारी एo कन्याकुमारी, संस्थापक, ईo आरo जनार्दन और अन्य प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे।
रविवार के कार्यक्रम में विशेष आकर्षण था मृदंग सम्राट और पद्मश्री से सम्मानित डॉo येल्ला वेंकटेश्वर राव की अद्भुत प्रस्तुति। उनके निर्देशन में ICMDA की लगभग 1000 कन्याओं ने देवाधिदेव महादेव के चरणों में विश्व रिकॉर्ड बनाने की दिशा में सामूहिक रूप से शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति दी।
श्री काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर चौक में आयोजित इस आयोजन में श्रद्धालुओं, मंदिर न्यास के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। इस विशेष प्रस्तुति का लाइव प्रसारण श्री काशी विश्वनाथ धाम की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर भी किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।