ICICI बैंक के रीजनल मैनेजर ने ही की महिला से 3.35 करोड़ की ठगी, फर्जी पुलिस अधिकारी बन डराया फिर पैसे करा लिये ट्रांसफर

fraud in varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। क्राइम ब्रांच पुलिस ने महिला से करोड़ों की ठगी करने वाले छ: शातिरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से मोबाइल, चेकबुक, एटीएम समेत 13 लाख 63 हजार नगदी बरामद किया है। इसके साथ ही उनके विभिन्न बैंक अकाउंट के 65 लाख रुपए सीज कर दिया। आरोपियों ने एक प्राइवेट स्कूल से रिटायर्ड महिला को पुलिस के उच्चाधिकारी होने का धौंस देकर 3 करोड़ 55 लाख रुपए की ठगी की थी। डीसीपी क्राइम ब्रांच चंद्रकांत मीणा ने बुधवार को इस घटना का खुलासा किया। 

पुलिस सभी आरोपियों पर आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही कर रही है। गिरफ्तार आरोपी तौफीक खान लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र, सरफराज आलम लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र, नुरुलहुदा लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र, आरिफ अहमद लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र, ओम अश्विन और नीरव बटुक गोटी सूरत के रहने वाले हैं। इनमें सरफराज लखनऊ में ICICI बैंक का रिजनल हेड है और नुरुलहुदा लखनऊ के HDFC बैंक में कैशियर है। 

RBI के नाम पर महिला को डराया

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पुलिस के उच्चाधिकारी के नाम पर पहले उन्होंने कॉल किया और महिला को डरा धमका कर उसके खातों के बारे में जानकारी ली। इससे भी काम नहीं बना, तो उन लोगों ने स्काईप एप्प डाउनलोड कराकर महिला के बैंक खातों को खंगाला। उसके बाद सारे पैसे RBI को ट्रांसफर कराने के नाम पर अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। बताया कि इन पैसों की जांच पड़ताल के बाद तीन दिनों बाद पैसा खाते में वापस आ जाएगा। 

घटना का बाद महिला का पूरा परिवार अवसादग्रस्त हो गया था। महिला व उनके परिजनों ने इस मामले में पुलिस से शिकयत दर्ज कराई थी। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story