‘मल्लाह का बेटा हूं, मुझे कुछ नहीं होगा...’ वाराणसी घूमने आया किशोर गंगा में डूबा, इलाज के लिए ले जाते समय मौत

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलुपुर थाना अंतर्गत अस्सी घाट पर नहाने के दौरान एक 17 वर्षीय किशोर गंगा में डूब गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। वह अपने परिजनों के साथ वाराणसी घूमने आया था। घटना की सूचना पर पहुंची जल पुलिस ने स्थानीय मल्लाहों की सहायता से बाहर निकलवाया व उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

varanasi

गंगा में डूबा किशोर बॉबी झारखंड का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिजनों के साथ गंगा में स्नान कर रहा था। मौके पर पहुंची जल पुलिस ने उन सभी को मना किया लेकिन युवक ने बताया कि हम साहनी है नहीं डूबेंगे। जिसके बाद पुलिस ने चेतावनी दी कि बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करिए। 

varanasi

स्थानीय जल पुलिस ने बताया कि युवक 3-4 लोग के साथ स्नान कर रहा था। जब उसे मना किया गया तो उसने बताया कि उसे तैरने आता है। लेकिन जैसे ही जल पुलिस थोड़ा आगे बढ़ी तो तुरंत उसके परिजनों में अफरातफरी का माहौल हो गया। उन्होंने बताया कि हमारा लड़का नहीं मिल रहा है। युवक के साथ वाराणसी पहुंचे धर्मवीर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ वाराणसी घूमने आए थे। वाराणसी के अस्सी घाट पर पहुंचकर वह सभी गंगा स्नान कर रहे थे। 

varanasi

उन्होंने बताया कि हम स्नान कर रहे थे उसी समय हमारे साथ गंगा में स्नान कर रहा बॉबी डूब गया। उन्होंने बताया कि वह दसवीं में पढ़ाई करता है। उनके पिता श्रवण कुमार खेती का काम करते हैं। लड़का दो बहनो में अकेला भाई था। जल पुलिस ने स्थानीय मांझी समाज के लोगों की मदद से तुरंत गंगा में डूबे युवक को बाहर निकलवाया। बाहर निकलने पर लड़के को बचाने की काफी कवायत की गई लेकिन वह नहीं बचा। आनन फानन में उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story