वाराणसी में मतदान से पहले सपा-कांग्रेस वोटबैंक में बड़ी सेंधमारी, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन

bjp
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जनपद में मतदान से पहले सपा-कांग्रेस वोटबैंक में भाजपा ने बड़ी सेंधमारी की है। भाजपा के महमूरगंज स्थित केंद्रीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने सैकड़ों की संख्या में सपा-कांग्रेस के नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। 

हंसराज विश्वकर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा डूबता हुआ जहाज है। जिसे छोड़ सब भाग रहे हैं, लेकिन इन पार्टियों के नेता बेसुध हैं। आज कांग्रेस और सपा के नेता पार्ट टाइम पॉलिटिक्स के जरिए सत्ता के सिंहासन पर विराजमान होने का सपना देख रहे हैं जो कि नामुमकिन है क्योंकि देश की जनता इनके असली चेहरे को पहचान गई है। 

एमएलसी ने आगे कहा कि आज मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है और इस बात से पूरी दुनिया वाकिफ है। एकमात्र विपक्षी नेताओं को विकास कार्य नहीं दिख रहा है। इसके साथ ही इन विपक्षी नेताओं को यह भी नहीं दिख रहा है कि इनकी पार्टी के लोग इन्हें छोड़कर भाग रहे हैं और धीरे धीरे इनका कुनबा खाली हो रहा है।

इस अवसर पर लोकसभा के संयोजक एवं पुर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह औढ़े ने कहा कि विपक्षी दलों के ज्यादातर नेता और कार्यकर्ता आज बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। कहा कि कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी हों या सपा के सुल्तान अखिलेश यादव दोनों लगभग एक जैसे हैं और दोनों सिर्फ चुनावी मौसम में बाहर निकलते हैं। दोनों जनता के बीच भेद पैदा करने और तुष्टिकरण की राजनीति को साधने की नाकाम कोशिश करते हैं लेकिन वर्तमान दौर की जनता हाईटेक हो चुकी है और इनके हर चाल को बखूबी समझती है। जनता जनार्दन को आज मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है और यही भरोसा हमें 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा।

बीजेपी ज्वाइन करने वाले लोगों में पूर्व प्रधान बेचन यादव, चैतन्य यादव, दर्शन यादव, लोकेंद्र मिश्रा, योगेंद्र यादव, अभय सिंह, अधिवक्ता विष्णु स्वरुप त्रिपाठी, सुनील शर्मा, नागेंद्र नाथ गिरी, सुशील पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, नरेंद्र विश्वकर्मा, अनिल गिरी, राजू पाल, असद खान, अवनीश पटेल, प्रतीक सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में सपा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन किया।

इस दौरान सुरेंद्र नारायण सिंह औढ़े, पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, शैलेंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story