ह्यूमन चैन बनाकर मतदान के लिए किया जागरूक, शहर के 6 स्थानों पर मतदान के लिए किया गए प्रेरित

sweep program
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को शहर के 6 स्थानों पर ह्यूमन चैन बनाकर मतदान के लिए जागरूक किया गया। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को प्रत्येक विधान सभा में ह्यूमन चेन के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

sweep program

विधानसभा क्षेत्र शहर अंतर्गत अतुलानन्द स्कूल से सदर तहसील, भोजूबीर, सर्किट हाउस होते हुए गोलघर कचहरी तक बनाये गये हयूमन चेन में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस० राजलिंगम एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप हिमांशु नागपाल स्वयं मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारीद्वय ने लोगों को आगामी 1 जून को होने वाले मतदान कार्यक्रम में अपने मताधिकार का प्रयोग प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किए जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बच्चो के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। अधिकारियो के साथ लोग काफी उत्सुक नजर आ रहे थे।

sweep program

शनिवार को विधानसभा क्षेत्र शहर अंतर्गत अतुलानन्द स्कूल से सदर तहसील, भोजूबीर, सर्किट हाउस होते हुए गोलघर कचहरी सहित विधानसभा क्षेत्र रोहनिया अंतर्गत भैरोतालाब मन्दिर से हरपुर रिंगरोड के पास अण्डर पास तक, विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय सेवापुरी के प्रांगण से सेवा भारती इण्टर कालेज तक, विधानसभा क्षेत्र पिंडरा अंतर्गत पिण्डरा बाजार से फूलपुर बाजार तक, विधानसभा क्षेत्र अजगरा अंतर्गत दीपराज तिराहा कटारी से धरसौना बाजार तक तथा विधानसभा क्षेत्र शिवपुर अंतर्गत सन्दहां चौराहे से महादेव महाविद्यालय तक सहित कुल 6 स्थानों पर हयूमन चेन बनाया गया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story