दीपावली पर फूल-माला की जबर्दस्त डिमांड, मंडी में उमड़े खरीदार, 10 करोड़ की बिक्री

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दीपावली की तैयारी के लिए बुधवार को फूल मंडियों में रौनक देखने को मिली। पूर्वांचल और आसपास के अन्य राज्यों से आए व्यापारियों ने 10 करोड़ रुपये से अधिक की फूल मालाएं खरीदीं। गेंदे की मालाएं बाजार में 25 रुपये से लेकर 3200 रुपये प्रति सैकड़ा तक की दर पर बिकीं। इस बार फूल-माला की जबर्दस्त बिक्री से माला विक्रेताओं व किसानों के चेहरे खिले रहे। 

vns

दीपावली के मौके पर हर साल फूलों की मांग बढ़ जाती है। इस बार भी पूर्वांचल के व्यापारी गेंदे के फूलों के अलावा कमल के फूलों की खरीदारी के लिए मंडी पहुंचे। वाराणसी के इंटीग्रेटेड लाइन मंडी के कारोबारी संतोष पाल ने बताया कि इस बार चंदौली, मध्य प्रदेश, और बिहार जैसे राज्यों से भी फूलों की मालाएं मंगवाई गई हैं ताकि बाजार की बढ़ी हुई मांग को पूरा किया जा सके।

vns

व्यापारियों के अनुसार, गेंदे की माला की मांग मुख्य रूप से घरों और पूजा स्थलों की सजावट के लिए होती है, जो दीपावली पर पूजा-अर्चना के महत्वपूर्ण हिस्सा है। वहीं, बढ़ी मांग के चलते मंडियों में कारोबारियों के बीच प्रतिस्पर्धा भी देखी गई। फूलों के कारोबार से जुड़े लोग बताते हैं कि त्योहारों का सीजन उनके व्यवसाय के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है। इस साल फूलों की बिक्री से अच्छा लाभ हुआ।

vns

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story