सावन प्रदोष पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ेगी अत्यधिक भीड़, निरस्त होंगे सभी VIP पास, नहीं मिलेगा सुगम दर्शन
Aug 16, 2024, 22:05 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। सावन के प्रदोष एवं अंतिम सोमवार के मद्देनजर श्री काशी विश्वनाथ धाम में सावन के अंतिम शनिवार भारी संख्या में भीड़ आने की संभावना है। ऐसे में भीड़ को देखते हुए मंदिर में सावन के सभी प्रोटोकॉल शनिवार से ही लागू होंगे। मंदिर प्रशासन ने संभावित भीड़ के मद्देनजर यह निर्णय लिया है।
प्रोटोकॉल के मुताबिक, श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्पर्श दर्शन सामान्यतः बंद रहेगा तथा सुगम दर्शन के टिकट जारी नहीं किया जायेगा। मंदिर प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि अंतिम सोमवार को काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में समय और स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए दर्शन करें। इस दौरान सभी प्रकार की VIP सुविधाएं निरस्त रहेंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।