फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर होटल व्यापारियों से मांगी रंगदारी, व्यापारियों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
वाराणसी। कैंटोमेंट होटल एसोसिएशन की अध्यक्ष नेत्रा जायसवाल के नेतृत्व में गुरुवार को एक दर्जन से अधिक होटल व्यापारियों ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. के. एजिलरसन से मुलाकात कर अपने उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। व्यापारियों ने बताया कि विशाल सिंह, गिरजाशंकर के इशारे पर गिरोह बनाकर होटल मालिकों को लगातार परेशान कर रहा है।
नेत्रा जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंग्लिशिया लाइन का निवासी विशाल सिंह लगातार होटल व्यापारियों के खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज करवाकर उन्हें परेशान कर रहा है। कभी वह लाइसेंस रद्द करवाने की धमकी देता है, तो कभी अन्य सरकारी विभागों में शिकायतें दर्ज करवा देता है। अगर व्यापारी उसे पैसे दे देते हैं, तो वह अपनी शिकायतें वापस ले लेता है। विशाल सिंह के खिलाफ पहले से ही 10 मुकदमे दर्ज हैं।
नेत्रा ने खुद बताया कि उन्होंने बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए एक लाख रुपए विशाल को दिए, और इसके अलावा कई बार नगद रूप में भी पैसे दिए हैं। पहले व्यापारी डर के कारण शिकायत नहीं कर रहे थे, लेकिन अब विशाल सिंह ने नियमित रूप से पैसे मांगने शुरू कर दिए, जिससे तंग आकर व्यापारियों को पुलिस की शरण लेनी पड़ी।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने कैंट पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।