पिंडरा में छह माह में तैयार हो जाएगा हॉट बाजार और लघु उद्योग केंद्र
विधायक ने किया शिलान्यास, कहा-ग्रामीण किसानों को मिलेगा बेहतर बाजार
सीडीओ के निर्देश पर हॉट बाजार के साथ लघु उद्योग केंद्र बनाने की तैयारी शुरू
वाराणसी। पिंडरा में 2 करोड़ की लागत से ग्रामीण हाट बाजार एवं लघु उद्योग केंद्र खुलेगा। इसका शिलान्यास मंगलवार को विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने मंत्रोच्चार के बीच किया।
सीजेन्टा इंडिया लिमिटेड के द्वारा सीएसआर फंड से बनाये जा रहे हाट बाजार से आसपास के किसानों को बाजार मिलने के साथ ग्रामीणों को सस्ते व सुलभ रूप में गांव उत्पादित सामान मिल सकेंगे। विधायक ने शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए कहाकि इस हॉट बाजार से न केवल किसानों को लाभ होगा बल्कि लघु उद्योग से जुड़े लोगों को अपने उत्पाद को बनाने व बेचने का प्लेटफार्म मिलेगा। शिलान्यास के साथ मंगलवार से कार्य भी शुरू हो गया। हरीतिका संस्था के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पहले यह केवल हॉट बाजार के रूप में विकसित होना था।

लेकिन सीडीओ हिमांशु नागपाल के विचार पर इसे लघु उद्योग केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यह 6 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। शिलान्यास के दौरान तहसीलदार विकास पांडेय, बीडीओ डॉ. सीएल तिवारी, एसडीओ संजीव श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, मनीष पाठक, जिलापंचायत सदस्य अरुण सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामू गुप्ता, शैलेश मिश्रा, संजय पांडेय, मुरारी सिंह, दिनेश सिंह, महेश सिंह, राजन सिंह, अभिषेक राजपूत आदि रहे।

