चंदौली में हाईवे पर भीषण हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, मची चींख-पुकार

चंदौली। जिले में शुक्रवार की भोर में भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें कार सवार पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गई। वहीं कई अन्य घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व एनएचएआई की टीम ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। बिहार के रोहतास निवासी परिवार कार से विंध्याचल दर्शन करने के लिए जा रहा था। चालक को झपकी आने के चलते कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। घटनास्थल पर घायलों की चींख-पुकार मची रही।
बिहार के रोहतास जिले के दावत थाना क्षेत्र निवासी चालक दीपक पटेल कुछ लोगों को कार में बैठाकर शुक्रवार की भोर में विंध्याचल जा रहा था। कार जैसे ही हाईवे पर झांसी गांव के समीप पहुंची तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। इससे कार में सवार रोहतास जिले के बघौला थाना क्षेत्र के विसंभरपुर निवासी राजकिशोर चौधरी (32) और उनके पुत्र आरूष पटेल (5) और शिशपुरा थाना क्षेत्र के मढ़ैना निवासी शैलेश कुमार (22) की मौत हो गई। वहीं श्रद्धा देवी(40), खुशबु कुमारी(19), राधिका देवी (65) और रुचि चौधरी (16) को गंभीर चोटें आई हैं।
सूचना के बाद सीओ सदर रामवीर सिंह और सदर कोतवाल राजीव सिंह के साथ ही एनएचआई की राहत व बचाव टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। चालक को झपकी आने की वजह से हादसा होने की बात सामने आ रही है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।