गृहमंत्री अमित शाह आएंगे, बाबा विश्वनाथ व कालभैरव का करेंगे दर्शन, ऐतिहासिक बैठक की मेजवानी करेगी काशी
वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचेंगे। उनकी अध्यक्षता में मंगलवार को होटल ताज में 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी। इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। गृहमंत्री वाराणसी आगमन के बाद श्री काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। गृहमंत्री, सीएम योगी समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आगमन के मद्देनजर वाराणसी प्रशासन हाईअलर्ट है।
वाराणसी एयरपोर्ट पर गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय करेंगे। एयरपोर्ट से गृहमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथि पहले कालभैरव मंदिर और फिर श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद सभी लोग होटल ताज पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। रात्रि विश्राम के बाद अगली सुबह 11 बजे से बैठक शुरू होगी, जो दोपहर दो बजे तक चलेगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्र सरकार और चारों राज्यों के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, केंद्रीय मंत्री, नीति आयोग और अंतरराज्यीय परिषद के प्रतिनिधि समेत करीब 100 विशिष्टजन भाग लेंगे। चर्चा के प्रमुख विषयों में सामाजिक विकास, अंतरराज्यीय सीमाएं, अल्पसंख्यक कल्याण, कानून व्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण, राज्य पुनर्गठन और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति शामिल हैं।
ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी, 5000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा ने बताया कि वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है, जिसमें आइसोलेशन कॉर्डन, इनर कॉर्डन और आउटर कॉर्डन शामिल हैं। लगभग 5000 पुलिसकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है, साथ ही 10 कंपनी पीएसी को भी बुलाया गया है।

