वाराणसी में गृहमंत्री अमित शाह का ढोल-नगाड़े और शंखनाद के साथ भव्य स्वागत, भाजपाइयों में दिखा उत्साह 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गृहमंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से महमूरगंज कर बीजेपी कार्यकर्ता जमे रहे। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े और शंखनाद से गृहमंत्री का स्वागत किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। गृहमंत्री के आगमन के दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखा। 

नले

गृहमंत्री दो दिवसीय प्रवास पर वाराणसी आए हैं। नई दिल्ली से विशेष विमान से बुधवार की शाम लगभग छह बजे नई दिल्ली से विशेष विमान से वाराणसी पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से महमूरगंज के लिए रवाना हुए। गृहमंत्री के स्वागत के लिए जगह-जगह कार्यकर्ता पहले से ही इकट्ठा थे। इस दौरान भाजपाइयों में उत्साह दिखा। ढोल-नगाड़े की थाप पर थिरकते नजर आए। गृहमंत्री के काफिले पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान गगनभेदी उद्घोष और शंखनाद गूंजता रहा। 

नले

गृहमंत्री ने महमूरगंज में प्रधानमंत्री के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। वहीं मोतीझील में उनकी जनसभा होगी। इसमें वाराणसी की पांचों विधानसभा क्षेत्रों से लगभग पांच हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। अमित शाह कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र बताएंगे। गृहमंत्री पन्ना प्रमुखों और बूथ अध्यक्षों से बात कर चुनावी तैयारी की हकीकत जानेंगे। गृहमंत्री काशी में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता कर सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story