गृहमंत्री अमित शाह ने काशी कोतवाल कालभैरव का किया दर्शन, मांगा आशीर्वाद, काशी विश्वनाथ मंदिर का कार्यक्रम कैंसिल
वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार की सुबह काशी कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन किया। इस दौरान बाबा से चुनाव में जीत व देश की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। दर्शन के बाद मंदिर से बाहर निकलने पर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम कैंसिल हो गया।
गृहमंत्री दो दिवसीय प्रवास पर बुधवार की शाम काशी पहुंचे। उन्होंने महमूरगंज में बीजेपी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद गृहमंत्री नदेसर स्थित होटल ताज के लिए रवाना हो गए। उन्होंने वहां रात्रि विश्राम किया। गुरुवार की सुबह बाबा कालभैरव का दर्शन करने पहुंचे।
उन्होंने काशी कोतवाल का विधिविधान से दर्शन-पूजन किया। बाबा से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान काशीवासियों ने गृहमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अमित शाह ने भी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। गृहमंत्री का आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।