गृहमंत्री अमित शाह बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन, प्रशासन अलर्ट
वाराणसी। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए गृहमंत्री अमित शाह बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। गृहमंत्री का काफिला थोड़ी देर में श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेगा। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है। रूट पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है।
गृहमंत्री दो दिवसीय दौरे पर बुधवार की शाम वाराणसी पहुंचे। उन्होंने महमूरगंज में पीएम के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। वहीं जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने वाराणसी में ही रात्रि प्रवास किया। गुरुवार को गृहमंत्री बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे।
गृहमंत्री बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद कॉरिडोर घूमकर अवलोकन करेंगे और मंदिर प्रशासन-अर्चकों से संवाद करेंगे। इसके बाद वे ताज होटल लौटेंगे। गृह मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। रूट पर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।