गृहमंत्री अमित शाह ने काशी कोतवाल का लिया आशीर्वाद, एयरपोर्ट पर चार राज्यों के सीएम ने की आगवानी, काशी में भव्य स्वागत 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर यूपी, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के सीएम ने उनकी आगवानी की। इसके बाद अमित शाह ने काशी कोतवाल कालभैरव मंदिर पहुंचकर विधिविधान से दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। गृहमंत्री मंगलवार को होटल ताज में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। 

vns

गृहमंत्री सोमवार की शाम करीब पांच बजे वाराणसी पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। गृहमंत्री एयरपोर्ट से ही कालभैरव मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान रास्ते भर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुष्प पर्षा कर उनका स्वागत किया। 

vns

गृहमंत्री ने काशी कोतवाल कालभैरव का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। वहीं देशवासियों के कल्याण की कामना की। गृहमंत्री के आगमन को लेकर वाराणसी प्रशासन अलर्ट है। एयरपोर्ट से लेकर मंदिर क्षेत्र और ताज होटल तक पैनी नजर रखी जा रही है। चप्पे-चप्पे पर जवानों को तैनात किया गया है। बनारस में एक ही दिन वीवीआईपी का जमावड़ा होने से खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हैं।

vns

Share this story