मणिकर्णिका घाट पर खेली जाएगी चिता भस्म की होली, बाबा मसाननाथ की निकलेगी पालकी यात्रा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ डमरू दल समिति की ओर से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मशाननाथ की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म की होली खेली जाएगी। वहीं बाबा मशाननाथ का भव्य श्रृंगार और आरती होगी। इसमें किन्नर अखाड़ा के साथ ही वैरागी शामिल होंगे। आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है। 

vns

कार्यक्रम संयोजक पुनीत कृष्ण जैटली (पागल बाबा) ने बताया कि काशी विश्वनाथ डमरू दल के तत्वावधान में 21 मार्च को मणिकर्णिका चक्रपुष्करिणी तीर्थ में बाबा मशाननाथ की चिता भस्म की होली का आयोजन किया गया है। ब्रह्मनाल सब्जी मंडी स्थित कालभैरव मंदिर से बाबा की महाआरती कर पालकी सजाई जाएगी। किन्नर अखाड़ा, बोध गया मठ, अघोरी-साधु महात्मा इकट्ठा होते हैं। बाबा की पालकी वहां से चलकर मणिकर्णिका घाट पर पहुंचती है। घाट पर बाबा मशाननाथ बाबा के मंदिर में बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। बाबा की आरती होगी। इसके बाद अघोरी चिता भस्म से होली खेलेंगे। 

इसके बाद मोटर बोट से हरिश्चंद्र घाट जाएंगे। वहां बाबा का श्रृंगार होगा। वहीं किन्नर अखाड़ा व अघोरी होली खेलेंगे। इसके बाद मोटरबोट से वापस मणिकर्णिका तीर्थ पर आएंगे। बताया कि विगत कई वर्षों से यह कार्यक्रम हो रहा है। इसमें एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ होती है। उन्होंने युवाओं से नशा न करने और चिता भस्म की बजाय अबीर-गुलाल साथ लेकर आने और रंग खेलने की अपील की।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story