गंगा आरती के दौरान खेली गई फूलों की होली, अस्सी घाट पर श्रद्धालुओं पर हुआ पुष्पवर्षा

Varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। होली के त्योहार के अवसर पर मंगलवार को अस्सी घाट पर होने वाली मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती के दौरान फूलों की होली खेली गई। गंगा तट पर मां गंगा की आरती में शामिल हुए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर फूलों की होली खेली गई। 

 

Varanasi

बता दें कि ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार पर मंगलवार को काशी में होली का पर्व मनाया गया। इसी कड़ी में गंगा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने मां गंगा की आरती के दौरान फूलों की होली खेली। अस्सी घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती के आयोजक आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि काशी में होली का पर्व शास्त्रों के अनुसार मंगलवार को मनाया जा रहा है ऐसे में मां गंगा की आरती के दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर होली खेली गई है।
Varanasi
आरती की व्यवस्थापक विकास पांडे ने बताया कि मां गंगा की आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के साथ होली खेलने के लिए गेंदे के फूल, गुलाब के फूल, चमेली है फूल अन्य फूलों की पंखुड़ियां मंगाई गई। मां गंगा की जैसे ही आरती प्रारंभ हुई वैसे ही श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा किया गया। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार मंगलवार को काशी के विभिन्न स्थानों पर होली का पर्व मनाया गया, लेकिन सर और ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर स्थानों पर होली का पर्व 8 मार्च को मनाया जा रहा है।
Varanasi

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story