बीत गई होली: जन्मभूमि छोड़ कर्मभूमि की ओर वापस चले लोग, यात्रियों की सुविधा का रेलवे ने रखा खास ध्यान

varanasi cantt station
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। होली बीतने के बाद लोग अपने घर से ड्यूटी की ओर जाने लगे हैं। ऐसे में वाराणसी के रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ उमड़ रही है। लोग ट्रेनों के लिए घंटों इंतेजार कर रहे हैं। 

varanasi cantt station

ऐसे में लोगों को सुगम यात्रा कराने हेतु रेलवे के ओर से खास व्यवस्थाएं की गई हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, वहीं रेलवे की ओर से यात्रियों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

varanasi cantt station

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि होली के पर्व को काशी में सेलिब्रेट करने के लिए लाखो की संख्या में लोग पहुंचे थे, जो अब वापस जा रहे है। रेलवे की तरफ से होली के पर्व को लेकर त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए गया है। वहीं वाराणसी कैंट स्टेशन से करीब 16 स्पेशल ट्रेन होकर गुजर रही है। यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। 

varanasi cantt station

स्वच्छ खाना और स्वच्छ स्टेशन परिसर यात्रियों को मुहैया करवाया जाए, इसके लिए लगातार स्टेशन पर चेकिंग किया जा रहा है। गौरव दीक्षित ने बताया कि अब गर्मी भी बढ़ गई है, ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी पंखों को संचालित करवाया गया है, जहां भी किसी खामी की शिकायत मिल रही है, वहां जाकर उसे खामी को दूर किया जा रहा है।

varanasi cantt station
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story