हॉकी प्लेयर ललित उपाध्याय ने वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ का किया दर्शन पूजन, घर के लिए हुए रवाना

lalit upadhyay in kashi vishwanath temple
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारतीय हॉकी टीम के प्लेयर ललित उपाध्याय रविवार को वाराणसी पहुंचे। जहां उन्होंने ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने पर अपना मेडल बाबा श्री काशी विश्वनाथ को अर्पित किया। ललित ने बाबा का विधि-विधान से दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह शिवपुर स्थित अपने आवास के लिए रवाना हो गये। उनके साथ बड़ी संख्या में उनके फैंस मौजूद रहे। 

lalit upadhyay

इससे पहले ललित उपाध्याय का वाराणसी पहुँचने पर बाबतपुर एयरपोर्ट पर जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया। वह ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद पहली बार काशी आए हैं। यहां  ढोल नगाड़ों के साथ लोगों ने ललित उपाध्याय का स्वागत किया।

lalit upadhyay

ललित उपाध्याय ने अपना मेडल बाबा को समर्पित किया। इसके लिए उन्होंने शासन व वाराणसी प्रशासन का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि मैं शासन और प्रशासन का धन्यवाद देना चाहूंगा। जिनकी अच्छी व्यवस्थाओं के कारण ही मैं अपना मेडल बाबा को समर्पित कर पाया। 

lalit upadhyay

ललित के वाराणसी पहुँचने पर एयरपोर्ट हर हर महादेव का उद्घोष किया गया। भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में 2-1 से स्पेन को हराकर कांस्य पदक जीता था। इसके बाद रविवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर बाबा काशी विश्वनाथ को अपना मेडल अर्पित किया। इसके बाद वह अपने पैतृक आवास शिवपुर पहुंचे। 

lalit upadhyay

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story