हॉकी प्लेयर ललित उपाध्याय ने वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ का किया दर्शन पूजन, घर के लिए हुए रवाना
वाराणसी। भारतीय हॉकी टीम के प्लेयर ललित उपाध्याय रविवार को वाराणसी पहुंचे। जहां उन्होंने ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने पर अपना मेडल बाबा श्री काशी विश्वनाथ को अर्पित किया। ललित ने बाबा का विधि-विधान से दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह शिवपुर स्थित अपने आवास के लिए रवाना हो गये। उनके साथ बड़ी संख्या में उनके फैंस मौजूद रहे।
इससे पहले ललित उपाध्याय का वाराणसी पहुँचने पर बाबतपुर एयरपोर्ट पर जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया। वह ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद पहली बार काशी आए हैं। यहां ढोल नगाड़ों के साथ लोगों ने ललित उपाध्याय का स्वागत किया।
ललित उपाध्याय ने अपना मेडल बाबा को समर्पित किया। इसके लिए उन्होंने शासन व वाराणसी प्रशासन का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि मैं शासन और प्रशासन का धन्यवाद देना चाहूंगा। जिनकी अच्छी व्यवस्थाओं के कारण ही मैं अपना मेडल बाबा को समर्पित कर पाया।
ललित के वाराणसी पहुँचने पर एयरपोर्ट हर हर महादेव का उद्घोष किया गया। भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में 2-1 से स्पेन को हराकर कांस्य पदक जीता था। इसके बाद रविवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर बाबा काशी विश्वनाथ को अपना मेडल अर्पित किया। इसके बाद वह अपने पैतृक आवास शिवपुर पहुंचे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।