हाय गर्मी ! प्रचंड धूप में जाम के झाम में फंसी पब्लिक, लंका पर प्रशासन को कोसते नजर आए लोग
वाराणसी। लंका क्षेत्र में सुबह से ही लगे भीषण जाम से राहगीर और मरीज परेशान होते दिखाई दिए। वहीं जाम के कारण गाड़ियां सड़क पर रेंगती हुई नजर आई। लोग गर्मी और पसीने से बेहाल दिखे।
सड़क पर गाड़ियों का जाम इस्तना भीषण रहा कि पांव तक रखने की जगह नहीं बची। लोग बस इस भीषण गर्मी में जाम में फंसने पर प्रशासन को कोसते नजर आए। सभी के मुंह से बस एक ही शब्द निकला – हाय यह जाम और गर्मी का सितम।
वाराणसी में मार्च के अंतिम सप्ताह से भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। अप्रैल, मई, जून महीने में पड़ने वाली गर्मी का एहसास इस बार मार्च में ही होने लगा है। भीषण गर्मी से अभी से ही आम जनजीवन बेहाल है। धूप की कड़ी तपिश लोगों को परेशान कर रही है। सूर्य की किरणों के निकलते ही शरीर का झुलसना शुरू हो जा रहा है। ऐसे में जाम में फंसने वाले लोग बस परेशान ही नजर आए।
बताया जा रहा है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में होली के बाद छात्रों का हॉस्टल में आना प्रारंभ हो गया है। जिसके चलते सड़कों पर दबाव बढ़ा है। वहीं लंका-सामनेघाट मार्ग पर कम चौड़ी होने के कारण वहां बेतरतीब तरीके से ऑटो का संचालन भी सुगम यातायात में रोड़ा बन रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।