अरे ओ भैया रुकना जरा... महिला पुलिसकर्मियों की सिटी पर थम रही शहर की ट्रैफिक

varanasi lady police
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नवागत पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के आदेश पर यातायात व्यवस्था की कमान भेलूपुर और लंका थाने की महिलाओं ने संभाल ली है। शुक्रवार की सुबह शहर के तिराहों-चौराहों पर महिला पुलिसकर्मी यातायात संभालते नजर आईं। 

varanasi traffic police

पुलिस कमिश्नर का निर्देश था कि कमिश्नरेट में तैनात महिला पुलिसकर्मियों की संख्या फील्ड में बढ़ाई जाएगी। जिसका अनुसरण करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को सड़कों पर उतारा गया है। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अच्छा प्रदर्शन करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को और अच्छी जिम्मेदारी दी जाएगी। चेतमणी चौराहा, रविदास चौराहा, ट्रामा सेंटर चौराहा, बीएचयू चौराहा सहित प्रमुख मार्गों पर महिला पुलिस ने कमान संभाल लिया। यातायात व्यवस्था संभाल रही महिला पुलिस का इशारा होते ही पब्लिक भी सड़कों पर रूक जा रही है। 

varanasi traffic police

एसीपी भेलूपुर अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश का अनुपालन करते हुए महिला पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए उतारा गया है। जिनमें भेलूपुर लंका सर्कल के लगभग सभी थानों में महिला पुलिसकर्मी सड़कों पर उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली हुई हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story