छात्रवृत्ति बढ़ाने की मांग को लेकर हेरिटेज MBBS के छात्रों का प्रदर्शन, कहा – मांग पूरी होने तक जारी रखेंगे प्रदर्शन

varanasi news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी के जाने-माने हॉस्पिटल की श्रृंखला में हेरिटेज हॉस्पिटल के भदवर शाखा में छात्रों ने अस्पताल के गेट पर जमकर धरना प्रदर्शन किया। MBBS के छात्र-छात्राओं ने दर्जनों की संख्या में छात्रवृत्ति की रकम बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया। 

varanasi news

छात्रों की मांग है कि पिछले कई सालों से अब तक कई गुना महंगाई बढ़ी, लेकिन अभी तक हमें पुरानी ही छात्रवृत्ति मिल रही है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं एमबीबीएस गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए बैठ गये हैं। हेरिटेज में एमबीबीएस कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि सारे कॉलेज में हमें 12 हजार रुपए छात्रवृत्ति मिलनी चाहिए। 

varanasi news

कहा कि वर्तमान में हम लोगों को काट पीट कर हाथ में केवल 4800 मिलते हैं और पिछले 4 सालों से हमारे यहां पैसा बढ़ा नहीं है। हर साल यह कुछ पैसा बढ़ाते नहीं हैं, बल्कि घटा ही देते हैं। पिछले तीन सालों से यहां पर यह समस्या लगातार बनी हुई है और मैनेजमेंट इस पर कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है। इसलिए आज हम लोग यहां पर धरने पर बैठे हुए हैं। यदि हम लोगों की मांग पूरी नहीं होती है, तब तक हम लोग इसी तरह धरनारत रहेंगे। मैनेजमेंट का कहना है कि हम लोग यहां पर सेट बढ़ा रहे हैं। इसलिए हम लोग आपको बढ़ाकर पैसा नहीं दे पाएंगे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story