चौबेपुर में श्मशान घाट पर बेच रहा था गांजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी। चौबेपुर पुलिस ने शनिवार की रात कैथी श्मशान घाट के पास से मनोज यादव को एक किलो 250 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। मनोज गजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के चकिया नेवादा गांव का रहनेवाला है। पुलिस ने पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट में उसका चालान कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मनोज यादव झोले में गांजा लेकर श्मशान घाट और आसपास बेचता था। मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि मनोज झोले में लेकर गांजा बेचता है। इसके बाद उसे पकड़ा गया।
उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, एसआई काशीनाथ उपाध्याय और कांस्टेबल मिथिलेश यादव रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।