नमस्कार! जय काशी विश्वनाथ, अनंत-राधिका की शादी से पहले नीता अंबानी ने बाबा विश्वनाथ को किया नमन

vns
WhatsApp Channel Join Now

- इंस्टाग्राम पर साझा किया वीडियो, बोलीं, काशी के साथ भक्ति का गहरा और विशेष लगाव
- अनंत की शादी में मिलेगी काशी के सौंदर्य, सकारात्मकता और पवित्रता की झलक
- कुछ दिन पहले बाबा विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाने पहुंची थीं नीता अंबानी  

 

वाराणसी। देश के बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत आंबानी की शादी आज राधिका मर्चेंट के साथ होगी। उल्लास की इस घड़ी में अंबानी परिवार ने काशी व काशी विश्वनाथ के प्रति अपने लगाव को दर्शाया है। नीता अंबानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें उन्होंने काशी विश्वनाथ को नमन किया है। साथ ही काशी के साथ अंबानी परिवार के विशेष लगाव का भी जिक्र किया है। 

 s

नीता अंबानी का वीडियो 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' के इंस्टाग्राम हैंडल से साझा किया गया है। इसमें वे कहती दिख रही हैं, 'नमस्कार! जय काशी विश्वनाथ। काशी के साथ मेरी भक्ति का एक गहरा और विशेष नाता रहा है। मैं और मेरी फैमिली कोई भी शुभ शुरुआत करने के लिए वहां आशीर्वाद लेने जरूर पहुंचते हैं। अब अनंत और राधिका की शादी से पहले भी हम वहां पहुंचे'।

nitaambani

 

वीडियो में वे कहती दिख रही हैं, 'गंगा की पावन गोद में विश्राम करते हुए वाराणसी भारतीय सभ्यता का उद्गम स्थल है'। कुछ दिनों पहले नीता अंबानी नए जोड़े के लिए काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं। अनंत और राधिका की शादी का पहला कार्ड भी नीता अंबानी ने श्रीकाशी विश्वनाथ को अर्पित किया। नीता अंबानी ने कहा, 'कुछ सप्ताह पहले मैंने काशी विश्वनाथ जाकर अपने बच्चों अनंत और राधिका के लिए प्रार्थना की। मेरे बच्चों के बड़े दिन के सेलिब्रेशन में काशी की संस्कृति और सभ्यता की झलक देखने को मिलेगी।

x

 

गंगा किनारे बजने वाली शहनाई की वो धुन, जो हर शादी को खास बना देती है। मैंने काशी में महसूस किया कि महादेव यहां वास करते हैं। गणपति संग नंदी। पावन है यह नगरी, काशी नगरी'। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के बाद काशी का भ्रमण किया। इस शहर के सौंदर्य, सकारात्मकता और पवित्रता की झलक शादी समारोह में भी नजर आएगी'।

x

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story