काशी में जल्द शुरू होगी हेली सर्विस, नमो घाट पर तीन हेलीपैड बनकर तैयार

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से अयोध्या के लिए हेली सर्विस की शुरूआत जल्द होगी। राममंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही सेवा को शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए नमो घाट पर तीन हेलीपैड बनकर तैयार हैं। जल्द ही किराया निर्धारण के साथ अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। 

निजी हेली कंपनियां सैलानियों को आसमान से काशी दर्शन कराएंगी। वहीं उन्हें चंद मिनटों में काशी से अयोध्या भी ले जाएंगी। वाराणसी के नमो घाट पर बने हेलीपैड से अयोध्या के लिए लोग हवाई सफर कर सकेंगे। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की भी तैयारी है। इसकी रूपरेखा तैयार कर प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा गया है। 

नमो घाट व बाबतपुर से शुरू होगी सेवा 
नमो घाट पर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। इसमें दो पक्के और एक कच्चा हेलीपैड है। तीनों हेलीपैड से हेलीकाप्टर सैलानियों को लेकर उड़ान भरेंगे। इसके अलावा बाबतपुर एयरपोर्ट से भी हेलीकाप्टर सैलानियों को लेकर अयोध्या जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के बाद अब भव्य मंदिर का 22 जनवरी को लोकार्पण करेंगे। रामलला के दर्शन और उनकी प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पीएम का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी तैयार है। एक साथ काशी और अयोध्या घूमने और दर्शन करने की ख्वाहिश रखने वाले पर्यटकों और भक्तों के लिए सफर को सुगम बनाने की तैयारी चल रही है। 

वंदेभारत से प्रयागराज को भी जोड़ने की योजना 
रेलवे ने काशी से अयोध्या के बीच वंदेभारत ट्रेन चलाने के लिए प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय को भेजा है। वंदेभारत से प्रयागराज को भी जोड़ने की योजना है। सड़क मार्ग पहले से ही बेहतर फोरलैन बनाया गया है, जिसे और बेहतर करने का काम जारी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story