राजघाट व सामने घाट पुल पर बड़े वाहनों के लिए लगेंगे हाइट गेज बैरियर, पुलिस कमिश्नर ने देखी यातायात व्यवस्था
वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने और जाम से मुक्ति के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने खुद इसकी कमान संभाल ली है। गुरुवार को उन्होंने क्षेत्र में भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। राजघाट और सामने घाट गंगा पुल से बड़े वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित करने के लिए हाइट गेज बैरियर लगाने के निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ने निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था की निगरानी सीसीटीवी कैमरों व ट्रैफिक वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम का उपयोग किया जाए। सुगम यातायात के लिए मार्गो पर हुए अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान को रूटीन में शामिल करें। उन्होंने यातायात के दृष्टिगत महत्वपूर्ण स्थानों सामने घाट, शास्री चौक, सूजाबाद, भदऊ चुंगी आदि का निरीक्षण कर, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने और अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ने राजघाट और सामने घाट गंगा पुल पर बड़े वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए हाइट गेज बैरियर लगाने के निर्देश दिए। कहा कि थाना क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर निगरानी करें। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त राजेश पाण्डेय व सम्बन्धित थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।