वाराणसी समेत यूपी के कई जिलों में भारी बारिश व वज्रपात की आशंका, नगर निगम ने दिए बचाव के टिप्स, खतरा होने पर इन नंबर पर करें संपर्क

Varanasi Weather
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। यूपी में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने भी यूपी के 13 जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की मानें तो 3 दिन बाद बारिश की गतिविधियों में फिर वृद्धि होने के संकेत है, जिससे झमाझम बारिश होगी। विभाग के मुताबिक, सोनभद्र (मध्य) से लेकर वाराणसी तक के क्षेत्र में तेज हवा, भारी वर्षा, वज्रपात की आशंका है। ऐसे में नगर निगम ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है।

इसके साथ ही नगर निगम ने लोगों को इस आपदा से बचने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम ने लोगों को वज्रपात या किसी आपदा के समय में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। किसी भी आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन के हेल्पलाइन नम्बर-0542-2508550 व 9140037137 संपर्क कर खतरों से बचा जा सकता है। 

varanasi weather

वज्रपात से बचाव हेतु क्या करें, क्या न करें

1. याद रखें, रबर सोल के जूते व टायर वज्रपात से सुरक्षा प्रदान नहीं करते हैं, अतः वज्रपात से बचाव हेतु सुरक्षित स्थान पर रहना ही उचित है। 

2. बिजली गिरने व चमकने को खिड़की से न देखें। 

3. बादलों की गड़-गड़ाहट का तेज व बार-बार होना बड़े खतरे की सूचना है। 

4. बादलों की गड़-गड़ाहट सुनायी देने पर या बिजली चमकती दिखायी देने पर तुरन्त सुरक्षित स्थान पर आश्रय लें। 

5. वज्रपात के दौरान बिजली से चलने वाले मुख्य उपकरण जैसे फ्रिज, कम्प्यूटर, टेलीविजन आदि को विद्युत आपूर्ति लाईन से निकाल दें व मोबाईल का उपयोग न करें। 

6. वज्रपात के स्थिति में नल से होकर आ रहे पानी का उपयोग न करें, पानी के नल में विद्युत प्रवाह हो सकता है। 

7. आपातकालीन सेवाओं का फोन नम्बर पास रखें। झ रेडियो से मौसम की जानकारी लेते रहें। 

8. बिजली चमकने की स्थिति में बाहर खुले में रहना सुरक्षित नहीं है। अतः तुरन्त सुरक्षित आश्रय में जायें। 

9. लम्बे पेड़, खम्बों या घातु की वस्तुओं से दूर रहें, यह वज्रपात को आकर्षित करते हैं। 

10. शरीर के बालों का खड़ा होना तथा त्वचा में झुरझुरी महसूस होना बताता है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है।  वज्रपात के कारण घायल हो गये व्यक्ति को छूना पूर्णतः सुरक्षित है, इससे झटका नहीं लगता है। 

11. वज्रपात से घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल ले जायें। 

12. कंकीट के फर्श पर न लेटे और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें, बिजली गिरने के दौरान इनमें करंट प्रवाह हो सकता है। 

13. अगर आप तालाब, नदी, नहर तथा खेत में सिंचाई कर रहे हों तत्काल वहाँ से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर चलें जायें। 

14. बादलों में गड़-गड़ाहट होने पर मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। 

15. चक्रवात एवं वज्रपात के सन्दर्भ में प्राप्त सही जानकारी को दूसरों तक पहुँचायें। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story