लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा गर्मी का असर, नेता ही नहीं, वोटर भी होंगे परेशान
लोकसभा 2019 का चुनाव मई के महीने में हुआ था। नेताओं से लेकर मतदाता भी गर्मी से बेहाल रहे थे। इस बार भी लोकसभा चुनाव अप्रैल से शुरू होकर जून के पहले सप्ताह में संपन्न होंगे। पिछले चुनाव और इस बार के चुनाव के तापमान में तीन से पांच डिग्री तापमान की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। कोई खास बदलाव नहीं है लेकिन आशंका है कि पिछले चुनाव से अधिक गर्मी रहेगी।
चुनाव प्रचार से लेकर मतदान और मतगणना तक नेता और मतदाता गर्मी से परेशान रहेंगे। इस बार तीन से चार डिग्री तापमान की बढ़ोत्तरी रहेगी। जिससे आशंका जताई जा रही है कि इस बार पिछले चुनाव से अधिक गर्मी होगी। इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी कि अप्रैल से जून के बीच भीषण गर्मी पड़ेगी। ये वो वक्त है, जब आम चुनाव होने हैं।
आशंका जताई जा रही है कि इतनी गर्मी का असर वोटिंग पर भी पड़ सकता है। हो सकता है एक्सट्रीम तापमान के चलते वोटर घरों से बाहर ही न आ सकें, या फिर वोट के लिए इंतजार करते हुए कोई दिक्कत हो जाए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।