Heat Wave: मेडिकल व किराना दुकानों पर ओआरएस, इलेक्ट्राल और ग्लूकोज की डिमांड बढ़ी

heat wave
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। तपिश भरे इस मौसम में शरीर को राहत देने वाले पेय पदार्थों का वोल्टेज हाई है। सिर्फ शीतल पेय पदार्थ ही नहीं मेडिकल स्टोर से लेकर परचून की दुकान तक इन दिनों ओआरएस, इलेक्ट्राल और ग्लूकोज की डिमांड जरूरत से ज्यादा बढ़ गई है। सामान्य दिनों की तुलना में इसकी बिक्री पांच से छह गुना तक बढ़ गई है। 

चिलचिलाती धूप और तपिश भरी गर्मी में बॉडी में पानी की कमी को पूरी करने के साथ ही राहत देने वाले ग्लूकोज एवं ओआरएस की मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि दवा मंडी के व्यापारी रिटेलर्स की डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे हैं। ग्लूकोज न मिलने की वजह से आप्शन में आने वाले अन्य ग्लूकोज ड्रिंक भी बिक जा रहे हैं। ओआरएस डायरिया जैसी बीमारियों को दूर करने में मददगार होता है, तो ग्लूकोज एनर्जी के लिए लोग पीते हैं। इस भीषण गर्मी में हर शख्स बेहाल है। इसकी वजह से ग्लूकोज एवं ओआरएस की बिक्री मार्च की तुलना में पांच से दह गुना बढ़ गई है। 

सप्तसागर दवा मंडी के विक्रेताओं की मानें तो जिले में ग्लूकोज एवं ओआरएस और इलेक्ट्राल की बिक्री करीब पांच से छह गुना बढ़ गई है। रोजाना छह से सात लाख रुपये के ये आइटम बिक जा रहे हैं। ऑरेंज फ्लेवर के ग्लूकोज की सबसे अधिक मांग है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story