BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल में हार्ट पेशेंट को नहीं मिल रहे बेड? विभागाध्यक्ष ने वीसी आवास के सामने अनशन करने की दी चेतावनी
May 8, 2024, 19:06 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। आईएमएस बीएचयू [IMS BHU] के हृदय रोग विभाग को आवंटित बेड न मिलने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 8 मार्च को आईएमएस निदेशक प्रो० एसएन संखवार, संकाय प्रमुख के लिखित आश्वासन के बाद अनशन स्थगित करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर विभागाध्यक्ष प्रो० ओमशंकर ने एक बार फिर 11 मई से वीसी आवास के सामने अनशन करने का निर्णय लिया है।
उधर, इस मामले को लेकर बीएचयू [BHU] के कुलसचिव प्रो० एके सिंह ने विभागाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है। नोटिस में कुलसचिव ने प्रो० ओमशंकर पर वीसी पर टिप्पणी करने और विश्वविद्यालय [BHU] के नियमों की अवहेलना का हवाला दिया है।
प्रो० ओमशंकर ने बुधवार को अपने विभाग [Cardiology Department BHU] में पत्रकारों को जानकारी दिया कि 8 मार्च को निदेशक, संकाय प्रमुख ने मांगो को पूरा करने का जो लिखित आदेश दिया था, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब आरपार की लड़ाई होगी। जब तक हमारी मांगों पर लिखित कार्यवाही नहीं हो जाएगी, तब तक अनशन खत्म होने वाला नहीं है।

