ज्ञानवापी के दो मामलों में टली सुनवाई, अब मिली नई तारीख

Gyanvapi survey
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जिला जज संजीव पांडेय की कोर्ट में शुक्रवार को ज्ञानवापी से जुड़े दो मामले में सुनवाई टल गई। एक अधिवक्ता के निधन होने के कारण सुनवाई नही हो पाई। इस मामले में अगली सुनवाई 18 मई को होगी।

कोर्ट में दक्षिणी (व्यासजी) तहखाने की छत व बीम मरम्मत की अनुमति की अर्जी पर सुनवाई होनी है। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अर्जी देकर मरम्मत की अनुमति मांगी है। ताकि तहखाने में पूजा-पाठ व राग-भोग के दौरान भीड़ से जर्जर छत से हादसा न हो। 

उधर इसी कोर्ट में लॉर्ड ज्योतिर्लिंग आदि विशेश्वर विराजमान की वाद मित्र अधिवक्ता अनुष्का तिवारी व इंदु तिवारी की तरफ से 1991 के मूल वाद के जिला जज की अदालत में स्थानांतरण की अर्जी पर भी सुनवाई टल गई। उसमे भी 18 मई को होगी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story