ज्ञानवापी परिसर में हुए ASI सर्वे रिपोर्ट मामले में टली सुनवाई, अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार की वजह से 3 जनवरी को होगी सुनवाई
Updated: Dec 21, 2023, 15:12 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। ज्ञानवापी में हुए ASI सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश होने के पश्चात वादिनि को सौंपे जाने की मांग और मुस्लिम पक्ष की याचिका पर गुरुवार को होने वाली सुनवाई टल गई। इस मामले में अगली सुनवाई जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने तीन जनवरी की तारिक नियत की है। दरअसल कोर्ट अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार की वजह से कोर्ट में सुनवाई नहीं सकी। ऐसे में सुनवाई के लिए अगली तारीख नियत किया गया है।
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट जमा किए जाने के पश्चात मुस्लिम पक्ष और हिंदू पक्ष ने मेल के जरिए सर्वे रिपोर्ट की मांग किया था। इससे पहले 18 दिसंबर को ASI ने इस रिपोर्ट को सील बंद पोटली में कोर्ट को सौंपा था। इस रिपोर्ट की कॉपी की डिमांड किया गया, क्योंकि उस दिन सीलबंद होने की वजह से किसी भी पक्ष को कॉपी नही दिया गया। ऐसे में दोनो पक्षों की याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार की वजह से सुनवाई नही हो सकी।
जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने दोनो याचिकाओं पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 3 जनवरी को नियत किया है। वही ASI के अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव ने बताया कि ASI के तरफ से ज्ञानवापी में जो भी सर्वे का कार्य हुआ, उसकी रिपोर्ट कोर्ट में समिट कर दिया गया है। रिपोर्ट किसको देना है और किसे नहीं यह कोर्ट तय करेगा। ASI को जो कार्य कोर्ट की तरफ से दिया गया, उसकी रिपोर्ट 18 दिसंबर को जमा कर दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।