ज्ञानवापी के तहखाने की मरम्मत मामले में 6 जुलाई को होगी सुनवाई, छत पर चहलकदमी रोकने की है मांग
इस मामले में काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के ओर से न्यायालय में तहखाने की मरम्मत की मांग की गई है। कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि तहखाने की दीवारें और बीम जर्जर हो गई हैं। जिसकी मरम्मत की आवश्यकता है।
याचिका में कहा गया है कि ज्ञानवापी के तलगृह में पूजा-पाठ के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना घट सकती है। इसलिए छत पर नमाजियों को जाने से रोका जाय और उसकी मरम्मत हो।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।