वाराणसी में नए कोविड वैरिएंट की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सरकारी अस्पतालों में जांच शुरू

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। हालात को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 की मुफ्त जांच शुरू कर दी गई है। सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम या सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टर की सलाह पर मरीजों की जांच की जा रही है।

कोविड के नए मामलों के मद्देनज़र मरीजों के सैंपल आईएमएस बीएचयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजे जा रहे हैं, जहां से रिपोर्ट आने के बाद संबंधित डेटा यूडीएसपी (यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस प्लेटफॉर्म) पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग की यह सक्रियता तब सामने आई जब बीएचयू के आईएमएस में एक रेजिडेंट डॉक्टर और एक कर्मचारी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। मामलों के प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से सावधानी बरतने और लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराने की अपील की है।

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए दोनों स्वास्थ्यकर्मी दूसरे प्रदेशों की यात्रा से लौटे थे और फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं। सभी जिला स्तरीय अस्पतालों को कोविड जांच के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। लोग सावधानी बरतें।

Share this story