हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जिला अस्पताल में बना क्लीनिक, ये है तैयारी

वाराणसी। मई के दूसरे पखवारे में गर्मी चरम पर है। इस दौरान हीट वेव का खतरा भी लगातार बना हुआ है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में हीट वेव के मरीजों के उपचार के लिए अलग से हीट वेव क्लीनिक बनाया गया है। यहां सिंगल विंडो एंट्री पर जांच और उपचार समेत समस्या सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि हीट वेव से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। अस्पताल में 18 आईसीयू बेड आरक्षित किए गए हैं, जहां गंभीर मरीजों का इलाज पूरी निगरानी के साथ किया जाएगा। इन बेड्स पर तैनात डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को विशेष निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके।
सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में ओआरएस, जरूरी दवाएं, घोल और अन्य प्राथमिक उपचार की सामग्री प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराई गई है। हीट वेव से प्रभावित मरीजों को तुरंत राहत देने के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट भी पूरी तरह से मुहैया कराया गया है। सीएमएस ने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की दवा बिना डॉक्टर की सलाह के न लें, विशेष रूप से जो लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं, उन्हें चाहिए कि वे मेडिकल स्टोर से स्वयं दवा खरीदने की बजाय डॉक्टर से परामर्श लें।
जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत लोगों को हीट वेव से बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है। डॉक्टर बृजेश कुमार ने कहा कि जब तक बहुत जरूरी न हो, लोग अपने घरों से बाहर न निकलें। यदि बाहर जाना जरूरी हो, तो सिर को गमछा या तौलिया से ढंककर, पानी की बोतल और अन्य आवश्यक चीजें साथ लेकर ही निकलें।