कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सर्दी, जुकाम, बुखार मरीजों की होगी आरटीपीसीआर जांच, कराएंगे जीनोम सीक्वेंसिंग 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोरोना का प्रभाव एक बार फिर बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसको लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। अब सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों का भी आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। साथ ही आरटीपीसीआर की बीएचयू में जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाएगी। 

देश में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 का प्रभाव बढ़ रहा है। ऐसे में शासन स्तर से दो दिन पहले ही गाइडलाइन जारी कर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें इनफ्लुएंजा जैसे लक्षण खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। पिछले दिनों आक्सीजन प्लांट के संचालन की माक ड्रिल भी आयोजित की गई थी। जरूरी उपकरणोँ का सत्यापन, दवाइयों के स्टाक का मिलान करने को भी कहा गया है। 

सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच की पूरी व्यवस्था है। पहले से बीमार लोगों खासकर हृदय, सांस लेने में दिक्कत वाले मरीजों की जरूरत पड़ने पर आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। वहीं जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी सैंपल आईएमएस बीएचयू भेजे जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story