कब्रिस्तान में नाबालिग संग कर रहा था दुष्कर्म का प्रयास, दादा ने पकड़ा तो हाथ छुड़ाकर भागा

kabristan

वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात एक युवक नाबालिग किशोरी को कबिस्तान में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। पीछे से पहुंचे परिजनों ने उसे आपत्तिजनक हालत देखा और पकड़ भी लिया। लेकिन जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ छुड़ाकर भाग निकला।

इस मामले में किशोरी के दादा ने थाने में युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट, धमकी की धाराओं में रपट दर्ज कर लिया है। मामला रात आठ बजे का है। किशोरी के दादा ने पुलिस को बताया कि युवक अजीत उनकी 15 वर्षीया पौत्री को बहला-फुसला कर गांव के कब्रिस्तान में ले गया।

कुछ देर बाद उन्हें शंका हुई तो वह भी कब्रिस्तान की ओर गये। वहां दोनों आपत्तिजनक हालत में मिले। इसके बाद मैने युवक को पकड़ लिया। युवक उनसे हाथापाई करने लगा। जान से मारने की धमकी दी और हाथ छुड़ाकर भाग निकला।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story