हाथरस की घटना को लेकर काशी में शोक, भाजपा व कांग्रेस ने विभिन्न स्थानों पर मृतकों को दी श्रद्धांजलि, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना

hathras accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। यूपी के हाथरस में हुए भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर है। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के लोग भी इस घटना से द्रवित हैं।

ऐसे में मंगलवार को भाजपा व कांग्रेस ने अलग-अलग जगहों पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। 

hathras accident

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने चेतगंज के सरायगोवर्धन स्थित शीतला माता मंदिर के पास विभत्स दुखद दुर्घटना के कारण मृत सैकड़ों लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर व मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। पिछड़ा मोर्चा के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। 

hathras accident

वहीं दूसरी ओर लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में कांग्रेसजनों ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए घायलों के स्वस्थ होने की कामना की। कांग्रेस नेताओं ने चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समीप हाथों में मोमबत्ती लेकर मृतकों को श्रद्धांजलि दिया। कांग्रेस जनों ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story