हनुमान जयंती पर निकली भव्य ध्वजा यात्रा, सात राज्यों के श्रद्धालुओं ने लिया भाग, तीन किलोमीटर यात्रा में जुटे 20 हजार भक्त 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मोक्ष नगरी काशी के दक्षिणी छोर पर स्थित भिखारीपुर तिराहे से शनिवार को अंजनी पुत्र श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर श्री हनुमत् सेवा समिति, नेवादा की ओर से 22वीं श्री हनुमान ध्वजा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर आस्था की उमंग में पूरी तरह डूबा नजर आया। तीन किलोमीटर लंबी इस यात्रा में पूर्वांचल समेत सात राज्यों से आए 20,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

vns

यात्रा की शुरुआत सुबह भगवान भास्कर की लालिमा के साथ हुई, जब 11 बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ षोड़शोपचार पूजन और आरती संपन्न कराई। डमरुओं के निनाद और "जय श्रीराम" व "हर हर महादेव" के गगनभेदी उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। यात्रा में 40 फीट लंबे रथ पर राम दरबार की झांकी, शिव का विशाल त्रिशूल और 21 फीट की गदा आकर्षण के केंद्र रहे। श्रद्धालु लाल-केशरिया ध्वजाएं लहराते, हाथों में पूजन की थाली लिए जयघोष करते हुए संकट मोचन दरबार की ओर बढ़े। यात्रा में 2200 भक्तों के हाथों में गदा, हनुमान रूप धरे श्रद्धालु और संकीर्तन मंडलियों ने उल्लास भर दिया। धूप की परवाह किए बिना महिलाएं और युवा नंगे पांव प्रभु के जयकारों के साथ आगे बढ़ते रहे।

vns

सुरक्षा व सेवा के दृष्टिकोण से यात्रा मार्ग पर 200 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें श्रद्धालुओं को फल, मिठाई, जूस, छाछ, लस्सी, फलाहार व ड्राइफ्रूट उपलब्ध कराए गए। आयोजन स्थल पर 1001 किलोग्राम लड्डू का भोग प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया। यात्रा से पूर्व श्रद्धालुओं को "काशी को मांस-मदिरा मुक्त क्षेत्र" बनाने की शपथ भी दिलाई गई। “अभियान पवित्र काशी” से जुड़ी विशेष झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें काशी को पवित्र बनाए रखने का संदेश दिया गया।

vns

यात्रा में वाराणसी और आसपास के ग्रामीण इलाकों की अद्भुत झांकियां भी देखने को मिलीं। समिति के विभिन्न सब ऑफिस जैसे रामसिंहपुर, अदलपुरा, कोनियां, शिवरतनपुर, लखरांव, बजरडीहा और डाफी ने अपनी झांकियों के साथ भाग लिया, जिसमें राम दरबार, हनुमान जी, शिव-पार्वती आदि की सजीव झांकियां शामिल थीं। भव्य आयोजन की अगुवाई शहर के संत-महंत, वैष्णव व शैव संप्रदाय के धार्मिकजन, बैरागी-दंडी स्वामी और काशी के गणमान्य जनों ने की। आयोजन में अध्यक्ष रामबली मौर्य, कोषाध्यक्ष अजय मौर्य, संरक्षक डॉ. संतोष ओझा सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।

तस्वीरें ....

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

Share this story