हनुमान जन्मोत्सव: पूर्वांचल की सबसे बड़ी शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र होगी अयोध्या से आई रामलला की मूर्ति, 11 हजार ध्वजा अर्पित कर भक्त करेंगे चालीसा पाठ

hanuman jayanti 2024
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भिखारीपुर से निकलकर श्री संकटमोचन मन्दिर तक जाने वाला श्री हनुमान ध्वजायात्रा इस बार बेहद खास रहेगा। श्री हनुमत् सेवा समिति के तत्वाधान में पिछले 20 वर्षों से निकाला जाने वाली ध्वजायात्रा इस वर्ष 23 अप्रैल मंगलवार को भव्य रूप से निकाली जाएगी, जो अयोध्या के श्री रामलला सरकार को समर्पित होगी। इसकी जानकारी श्री हनुमत सेवा समिति के संस्थापक व अध्यक्ष रामबली मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत में दी। 

रामबली मौर्य ने बताया कि ध्वजायात्रा में इस बार अयोध्या के श्री राम मन्दिर की विशाल झाँकी प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहेगी। कहा कि रामबली मौर्य ने कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद जब हम सबके आराध्य प्रभु श्री राम का भव्य मन्दिर अयोध्या में बना है, जिससे प्रत्येक सनातनी का हृदय हर्षित है। हम भी इस बार श्री हनुमान जन्मोत्सव पर इसका उत्सव मनाने जा रहे है।

खास होगा 25 फीट लम्बा श्री रामन्दिर का झांकी

रामबली मौर्य ने बताया कि इसबार अयोध्या में बने श्री राममन्दिर की झांकी सबसे खास होगी। इसके लिए विशेष तौर से एक ट्राला तैयार किया गया है। जिस पर अयोध्या के राम की झांकी सजाई जायेगी। यह मन्दिर 25 फीट लम्बा, 22 फीट ऊँचा और 15 फीट चौड़े ढांचे में बनाया गया है, जिसमें रामलला (अयोध्या) की प्रतिकृ‌ति वाली प्रतिमा बैठाई जायेगी, जो विशेष रूप से अयोध्या से ही मंगाई गयी है। इस रथ के लिए प्रभू श्री राम के जन्मभूमि की मिट्टी और सरयू नदी का पवित्र जल भी विशेष रूप से मंगाया गया है। श्री मन्दिर प्रतिरूप का निर्माण आर्टिस्ट प्रखर दुबे के द्वारा किया जा रहा है।

साठ फीट लम्बे रथ पर सजेगा रामदरबार

शोभायात्रा में 60 फीट लम्बे रथ पर सजे राम दरबार से श्री संकटमोचन की प्रमुख किर्तन मण्डली द्वारा भक्तों के बीच रामधुन की वर्षा की जायेगी और हजारों भक्तों द्वारा कीर्तन किया जायेगा।
 

11,000 ध्वजा पताकायें होंगी प्रभु के चरणों में समर्पित

उन्होने बताया कि ध्वजायात्रा में इस बार 40,000 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शामिल होंगें, जिनके द्वारा 11,000 ध्वजाऐं श्री संकटमोचन हनुमान जी के चरणों में समर्पित किया जायेगा। 25 फीट लम्बा एक विशेष ध्वजा भी प्रभु के चरणों में समर्पित किया जायेगा। ग्रामीण अंचलों से इस बार के ध्वजायात्रा के लिए लोंगों में इस बार खसा उत्साह देखा जा रहा है।

श्री हनुमान ध्वजायात्रा में वाराणसी समेत आसपास के क्षेत्रों से दर्जनों की संख्या में झाँकियां सम्मिलित होंगी। समिति के आठ कार्यालयों जिसमें रामसिंहपुर (कछवां के पास), कोनियां, अदलपुरा, जानकी नगर, शिवरतनपुर, बजरडिहां, खोजवाँ, डाफी से सुबह 5 बजे से ही भक्तों का जत्था अपनी अपनी झोंकियों के साथ मिखारीपुर तिराहे पर पहुँचेगा। इसमें विभिन्न देवगणों के देवस्वरूप में श्री राम, जानकी, श्री हनुमान, बाबा भोलेनाथ के साथ ही वानरी सेना भी आर्कषण का केन्द्र होगा।

मांस मदिरा मुक्त काशी के समर्थन में हनुमान भक्त होंगे प्रतिज्ञाबद्ध

अयोध्या और मथुरा की तरह काशी के अर्तगृही क्षेत्र को मांस मदिरा मुक्त कराने के लिए चलाये जा रहे अभियान पवित्र काशी के माँग के समर्थन में इस वर्ष श्री हनुमान ध्वजायात्रा में विशेष झांकी सम्मिलित होगा। झांकी में शिव की नगरी काशी को मांस मदिरा मुक्त करने का आवाहन किया जायेगा। विशेष झांकी में बैनर पोस्टर के अलावा अपार जनसमूह को मांस मदिरा मुक्त काशी के सर्मथन में शपथ भी दिलाया जायेगा।

भिखारीपुर तिराहे से शुरू होगा श्री हनुमान ध्वजायात्रा

रामबली मौर्य ने बताया कि ध्वजायात्रा मंगलवार को प्रातः 7:00 बजे भिखारीपुर तिराहे से शुरू होगी। जो सुन्दरपुर, नरिया, लंका, रविदास गेट होते हुए श्री संकटमोचन मन्दिर पहुंचेगी। रास्ते भर श्रद्धालु कीर्तन करते हुए नंगे पैर चलेंगे।

भक्तों में बटेगा 1001 किलो लड्डू प्रसाद

समिति द्वारा इस वर्ष भक्तों में बेसन के बने देशी घी के 1001 किलो लड्डू प्रसाद के रूप में बांटा जायेगा। सम्पूर्ण यात्रा मार्ग में जलपान के लिए लगाये जाते है। दर्जनों स्टाल यात्रा मार्ग में अनेक संस्थाओं, व्यापारियों और भक्तों द्वारा शोभायात्रा में सम्मिलित भक्तों के लिए मिष्ठान, फल, मेवा, पानी, शर्बत के अलावा अनेको प्रकार के जलपान के दर्जनों स्टाल सेवा भाव से लगाये जाते हैं। 

मन्दिर में ध्वजा अर्पण, सामुहिक महा चालीसा पाठ, महा आरती के पश्चात् देश कल्याण, समाज कल्याण, परिवार कल्याण के साथ ही लोंगों में आपसी भईचारा की भावना विकसित हो जिसके लिए महाबली हनुमान जी से सामुहिक प्रार्थना किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से रामबली मौर्य, डॉ० सन्तोष ओझा, अजय मौर्य और डॉ० रितु गर्ग आदि विशिष्टजन शामिल रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story