हनुमान ध्वजा यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने संकटमोचन दरबार में लगाई हाजिरी

vns
WhatsApp Channel Join Now

- भिखारीपुर से निकली यात्रा में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल, महिलाओं ने भी दिखाई सहभागिता 
- श्री राम मंदिर की भव्य झांकी सजी, रामलला के दर्शन से निहाल हुए भक्त
- दो दशकों से निकाली जा रही हनुमान ध्वजा यात्रा, 21 वें साल रचा इतिहास

वाराणसी। हाथों में लहराती लाल-केशरिया ध्वजाएं, मुख से जय श्रीराम के गगनभेदी उदघोष, साथ में डमरूओं की डम डम से गुंजायमान वातावरण में राम नाम संकीर्तन करता मंडलियों का समूह। बस आंखों में अपने आराध्य प्रभु हनुमंत लाल के दर्शन की आस लिए हजारों भक्त चिलचिलाती धूप में नंगे पांव श्री संकट मोचन हनुमान जी की चौखट तक पहुंच खुद को धन्य करते रहे। यह दृश्य मंगलवार को हनुमत सेवा समिति, नेवादा की ओर से निकाली गयी हनुमान ध्वजायात्रा के अवसर पर दिखा। भिखारीपुर तिराहे से संकट मोचन मंदिर तक पूर्वांचल भर के भक्तों का सैलाब देख लगा मानों आस्था का सैलाब उमड़ गया हो। आस्थावानों का हुजूम इस कदर रहा कि 5.25 किलोमीटर की यह यात्रा पूरी करने में 4 घंटे से ज्यादा समय में पहुंची। ध्वजा यात्रा का शुभारंभ प्रात 7 बजे भिखारीपुर तिराहे पर मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा मंदिर के महंत स्वामी शंकर पुरी, समिति के अध्यक्ष रामबली मौर्य आदि ने देव विग्रहों का षोड़शोचार पूजन और आरती कर किया। 
vns

500 वर्षो की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में बने भव्य राममंदिर की अदभुत झांकी शिव की नगरी में पहली बार हनुमान ध्वजायात्रा में सजाई गयी। ध्वजायात्रा में विशेष रूप से तैयार किये गए ट्राला पर 25 फ़ीट लम्बे, 22 फीट ऊंचे एवं 15 फ़ीट चौड़े राम मंदिर की विशाल झांकी बनाई गई थी, जिसमें अयोध्या से आई 14 इंच की रामलला की प्रतिकृति प्रतिमा संग सरयू जल और जन्म भूमि की माटी भी विराजित की गई थी। रामलला के विग्रह के दर्शन के लिए भक्तों का रेला उमड़ता रहा। वहीं 60 फ़ीट लम्बे रथ पर श्रीराम दरबार की झांकी विद्यमान रही, जिस पर संकट मोचन मंदिर की कीर्तन मण्डली की ओर से रामनाम संकीर्तन चलता रहा। उनके आगे 251 डमरू वादकों का दल डमरू वादन करते हुए चल रहा था।

vns
नभ में लहराईं 11 हजार हनुमान ध्वजाएं
हनुमान ध्वजा यात्रा में पूर्वांचल भर से 40,000 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने विश्व कल्याणार्थ संकट मोचन हनुमान जी के चरणों मे 11,000 ध्वजाएं अर्पित कीं। 25 फ़ीट की विशाल मुख्य ध्वजा समिति के अध्यक्ष रामबली मौर्य की ओर से अर्पित की गयी, जिसके बाद श्रद्धालु हनुमान जी के चरणों में ध्वजा अर्पित कर खुद को धन्य करते रहे। इसके बाद श्रद्धालुओं ने सामूहिक महाचालीसा पाठ कर प्रभु के समक्ष अपनी अर्जी लगाई। 

vns
मांस मदिरा मुक्त काशी के सर्मथन में हनुमान भक्तों ने ली प्रतिज्ञा
अयोध्या और मथुरा की तरह काशी अंर्तगृही क्षेत्र को भी मांस मदिरा मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान पवित्र काशी के मांग के समर्थन में हनुमान ध्वजायात्रा में विशेष झांकी सम्मिलित हुई। झांकी में शिव की नगरी काशी को मांस मदिरा मुक्त करने का आवाहृन किया गया। इस मौके पर भक्तों के समूह को मांस मदिरा मुक्त काशी के समर्थन में शपथ भी दिलाई गयी।

vns
विभिन्न जगहों से आईं दर्जनों झांकियां
हनुमान ध्वजा यात्रा में वाराणसी, मिर्जापुर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। उनमें से कई श्रद्धालुओं का जत्था अपने साथ झांकी भी सजा कर लाए थे। समिति के 8 कार्यालयों से इसमें रामसिंहपुर (मिर्जामुराद) से त्रिभुवन मौर्य, कोनिया से ओमप्रकाश वर्मा, जानकीनगर से अशोक गुप्ता, शिवरतनपुर से बबलू सिंह, बजरडीहा से रामदयाल प्रजापति, खोजवां से चन्द्रभूषण वर्मा, डाफी से तारकेश्वरनाथ कुशवाहा, अदलपुरा से संकटमोचन मौर्य के नेतृत्व में भक्तों का जत्था अपनी अपनी झांकियों के साथ भिखारीपुर पहुंच गया। झांकियों में राम दरबार के साथ हनुमान जी, शिव पार्वती आदि देव विग्रहों की सजीव झांकी शामिल रही।

vns
40 स्थानों पर हुआ ध्वजा यात्रा का स्वागत
हनुमान ध्वजा यात्रा भिखारीपुर से जैसे ही आगे बढ़ी, रास्ते में जगह-जगह भक्तों ने यात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया। नेवादा, सुंदरपुर, नारियां, लंका, रविदास गेट, संकटमोचन तिराहे पर विभिन्न संस्थाओं, समितियों एवं व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया। यहां पीने के लिए पेयजल, शरबत, फलाहार आदि की व्यवस्था भी की गई थी।

vns

भक्तों में बंटा 1001 किलो लड्डू का प्रसाद
हनुमत सेवा समिति की तरफ से भक्तों के लिए 1001 किलो लड्डू का भोग प्रसाद बनवाया गया, जिसे भक्तों में वितरित किया गया। इस दौरान अजय मौर्य, डा. सन्तोष ओझा, डॉ रितु गर्ग, डा. एके कौशिक, आरके चौधरी,यूएस अग्रवाल, अनिल गुप्ता, ललित गुप्ता, राजीव अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, दिनेश गर्ग, डॉ संजय गर्ग, बलवीर सिंह बग्गा, आशा अग्रवाल, अनुज डिडवानिया और आरसी जैन आदि रहे।

vns

vns

vns

vns

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story