भेलूपुर में हाजी ने पहले पढ़ी नमाज, फिर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी। भेलूपुर थाना अंतर्गत खोजवां चौकी के समीप स्थित कंकड़वावीर बाबा मस्जिद मैं नमाज पढ़ने पहुंचे अंधेरे उम्र के व्यक्ति ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। हत्या के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
नमाज पढ़ने व्यक्ति ने नमाज पढ़ने के बाद अपने खुद के पिस्टल से कनपटी पर सटाकर गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई। मृत व्यक्ति का नाम हाजी बबलू था। उसकी उम्र लगभग 60 वर्ष के करीब बताई जा रही है। आत्महत्या करने की सूचना अस्थानी लोगों ने पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीपी काशी जोन को घटना से अवगत कराया। वहीं घटना की सूचना के बाद डीसीपी काशी जोन मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुड़ गए हैं।
डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि साजिद अली उर्फ बबलू कैंट थाना अंतर्गत मकबूल आलम खजूरी रहने वाले थे। जो मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे थे उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया गया। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। घटनास्थल का फोरेंसिक जांच कराया जा रहा है। परिजन अगर परिजन कोई तहरीर देते हैं तो मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही की जाएगी। मृतक रामनगर की तरफ सीमेंट का काम करते थे। घटना की सूचना के बाद के भाई और बच्चे पहुंच गए हैं जिनसे बातचीत की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।